organic ad

बडी खबर-हरक हरीश की फोन की घंटियों से डोली सियासत- तो .. दिवाली के बाद होगा धमाका?- देखें वीडियो

रैबार पहाड़ डेस्क स्पेशल

electronics

देहरादून-
यशपाल आर्य की घर वापसी की चर्चा अभी थमी नहीं तब तक उत्तराखंड में आजकल दो और नेताओं की चर्चा गांव गांव और शहर शहर चल रही है और चर्चा होगी क्यों नहीं क्योंकि जिनका पिछले 5 सालों से 36 का आंकड़ा हो अचानक वह दोस्ती करें और छोटा भाई बड़े भाई से माफी मांगे और बड़ा भाई उससे सैद्धांतिक का स्वीकार करें तो राजनीति में हलचल मचना तय है हम बात कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत और कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में गए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता डॉ हरक सिंह रावत कि जिनकी की दोस्ती आजकल राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बनी हुई है और जहां इस दोस्ती से कांग्रेस में नई उर्जा संचालित हो रही है वहीं भाजपा खेमे में हलचल मची हुई है क्योंकि सूत्रों की माने तो भाजपा के चार विधायक जल्द घर वापसी करने वाले हैं जिनमें प्रमुख नाम कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के साथ तीन और विधायक कांग्रेस का दामन थामेंगे विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इन विधायकों कि दिवाली भाजपा में ही मनेगी लेकिन एकादशी कांग्रेस में मनेगी डॉ हरक सिंह रावत ने एक निजी चैनल में दिए इंटरव्यू में साफ कहा है कि इस सरकार में मैं कोई भी काम नहीं कर सका और जो काम हुए भी वह केंद्र की तरफ से से हुए जिससे साफ पता चलता है कि हरक सिंह रावत बिल्कुल भी खुश नहीं है। क्योंकि वह इशारों इशारों में बहुत कुछ कह गए वहीं माना जा रहा हैं कि हरीश रावत ने अब बागियों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं सूत्रों की माने तो यह चारों विधायक कांग्रेस हाईकमान से हरी झंडी मिल चुकी है और इन चारों विधायकों की जॉइनिंग देहरादून नहीं बल्कि दिल्ली में होगी– वहीं डॉ- हरक सिंह रावत को राजनीति का गेम चेंजर माना जाता है और उनके लिए कहा जाता है की हरक सिंह रावत उत्तराखंड की किसी भी विधानसभा से चुनाव लड़े वह जीत हासिल कर लेंगे और अपने साथ दो चार और विधायकों को भी जीतवाकर लाएंगे। वहीं हरीश रावत और हरक सिंह की नजदीकी से बीजेपी की धड़कन बढ़ गई है और इसी का ताजा उदाहरण है आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को ब्रेकफास्ट पर आमंत्रित किया था। लेकिन डॉ हरक सिंह रावत ब्रेकफास्ट पर न जा पाए और वह अब वह लंच पर जाएंगे वहीं मीडिया ने जब इस मुलाकात को लेकर हरक सिंह रावत को सवाल किया तो डॉ रावत ने कहा कि में किसी को मिलने भी जा रहा हूं तो इसकी भी न्यूज बन रही.. और दो बजे मुलाकात होगी वहीं डॉ हरक सिंह रावत ने कहा की कल में सीएम से मिला था वहीं शाम विजय बहुगुणा भी मुझे मिलने आ रहे हैं भले डॉ रावत कुछ भी कहें लेकिन सियास्त में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *