पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अभी कुछ दिनों से भाजपा से कांग्रेस में गए यशपाल आर्य आपदा ग्रस्त क्षेत्र चुकुम गाँव पहुंचकर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। सुंदरखाल वहीं चुकुम गांव वासियों को हो रही परेशानी और विस्थापन के संबंध में वन मंत्री उत्तराखंड सरकार डा-हरक सिंह रावत से बातचीत की, उनसे अनुरोध किया कि वो भी यहां आकर जायजा लें। इस संबंध में प्रमुख सचिव आनंद वर्धन एवं चीफ कंजरवेटर धकाते से भी वार्ता की– इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल , कांग्रेस नेता संजय नेगी ग्राम प्रधान सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।