दुखद खबर- अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर- तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत- परिवार में पसरा मातम

ऊधमसिंहनगर -नानकमत्ता में अज्ञात वाहन ने बाइक से घर लौट रहे नानक सागर के समीप हाईवे पर टक्कर मार दी। जिससे सड़क दुर्घटना पर बाइक सवार तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को नागरिक चिकित्सालय खटीमा इलाज हेतु भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवको को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए है। तीनों मृतक एक ही गांव ड्यूडी के थे,
एक ही गांव के तीन लोगों की दुखद मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। जबकि अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक को कब्जे ले वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। तीनों मृतक अकरम पुत्र हामिद रजा, जलीस अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ, इंतजार उर्फ भूरा पुत्र जमाल हुसैन एक ही गांव ग्राम ड्यूटी के थे। मृतक अकरम के दो बेटी एक बेटा। जलीस अहमद के दो बेटी दो बेटे , इंतजार भूरा के तीन बेटी चार बेटे हैं।

electronics

ये भी पढ़ें:  आर्धनारीश्वर इसलिए कहा गय शिव को आचार्य: ममगांई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *