Big breaking-पौड़ी जिले के भट्टीगांव में दहशत फैला रहा गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, फिर भी ग्रामीण अभी भी दहशत में

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी जिले के भट्टीगांव में दहशत फैला रहे एक गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पिंजड़े में कैद कर लिया है दरअसल इस क्षेत्र में दो महिला को गुलदार द्वारा निवाला बनाये जाने के बाद से गुलदार की दहशत क्षेत्र में बरकरार है ऐसे में महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार के नरभक्षी घोषित होते ही वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में तीन पिंजड़े लगाने के साथ ही यहां दो शिकारियों को भी तैनात कर डाला था ऐसे में गुलदार की पल पल की गतिविधि में नजर रखी जा रहा थी वहीँ गुलदार के खूंखार होने पर गुलदार को ढेर करने तक के भी निर्देश शिकारी दल को दे दिए गए थे हालांकि पहली प्राथमिकता गुलदार को जिंदा पकड़ने की ही रखी गई थी वहीँ आज सुबह ही शातिर गुलदार वन विभाग के पिंजडे में कैद हो गया हालांकि वन विभाग अब तक इस सन्देह को दूर नही कर पाया है कि पिंजड़े में फंसा गुलदार नरभक्षी गुलदार है या नही वनक्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को फूटप्रिंट्स टीम को खोजने के बाद भी नही मिल पाए जिससे ये पता लगा पाना मुश्किल है कि पिंजड़े में कैद खूंखार गुलदार नरभक्षी है या नही वहीँ भट्टीगांव की महिला ग्राम प्रधान का कहना है कि उनके क्षेत्र में अब भी कई गुलदारों की सक्रियता बनी हुई है ऐसे में वन विभाग से पिंजड़ा और शिकारी दल को न हटाने की दरख्वास्त की गई है वहीं वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में पिंजड़ा और शिकारी दल की तैनाती रहेगी या नही इस पर विचार किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम गस्त पर रहेगी।
बाइट1-सोनी पंत( ग्राम प्रधान)
बाईट2-अनिल भट्ट(रेंजर, नागदेव रेंज पौड़ी)

ये भी पढ़ें:  चमोली रूद्रप्रयाग सहयोग संगठन ने मनाया हर्षोल्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *