उत्तराखंड के पहाड़ों पर जंगली जानवरों का आतंक जारी है। रात के अंधेरो हो या फिर दिन का उजाला जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में धमकने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला चमोली का है। यहां कर्णप्रयाग के अपर बाजार तहसील कालोनी में गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली। जिससे लोग खोफजदा हैं। इस दौरान स्थानीय लोगो ने मोबाइल में गुलदार की वीडियो बना ली। वहीं स्थानीयों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की भी मांग की है। गौरतलब हो कि उत्तराखंड में लगातार जंगल धधक रहे हैं। जिसके वजह से जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में आने लगे हैं।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)