viral vido- मुर्गी के लालच में आदमखोर गुलदार फंस गया पिंजरे में

अमित गिरि गोस्वामी ,हरिद्वार

electronics

हरिद्वार हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र स्थित जसवावाला गाँव में गुलदार की दहशत ख़त्म हो गई है आज सुबह गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है आज सुबह जब ग्रामीणों ने गुलदार को देखा तो वन विभाग को सुचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पिंजरे सहित लेकर चिड़ियापुर के जंगल में ले गई इस गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने करीब 20 दिन पहले गाँव में पिंजरा लगाया था लेकिन यह गुलदार हाथ नहीं आ रहा है जिस कारण गाँव के आसपास दहशत का माहौल बना हुआ था बता दे कि जसवावाला गाँव में गुलदार के दिखाई देने के कारण पिछले एक महीने से दहशत का माहौल बना हुआ था गुलदार की दहशत के कारण बहुत से ग्रामीण अपने खेतो में काम करने के लिए भी नहीं जा पा रहे थे जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाईं थी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने करीब 20 दिन पहले गुलदार को पकड़ने के लिए गाँव में पिंजरा लगाया था लेकिन गुलदार हाथ नहीं आ रहा था जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को लालच देने के लिए पिंजरे में एक मुर्गी बंद कर दी थी जिसके लालच में आकर गुलदार आज पिंजरे में फंस गया है सुबह करीब पांच बजे वन विभाग की टीम ने पिंजरा चेक किया तो गुलदार नहीं था लेकिन बाद में ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सुचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को अपने साथ ले गई !

ये भी पढ़ें:  आर्धनारीश्वर इसलिए कहा गय शिव को आचार्य: ममगांई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *