कुलदीप बिष्ट पौड़ी
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
पौड़ी में कल्जीखाल ब्लाक के उड्डा गांव में एक घायल गुलदार के रेस्कयू के लिये पहुंची वन विभाग की टीम घायल गुलदार की जान नहीं बचा सकी घायल गुलदार को रेस्क्यू कर टरैंकूलाइज करते हुए वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय नागदेव पौड़ी ला ही रही थी कि घायल गुलदार ने रास्ते में ही दम तोड डाला ऐसे में रेंज कार्यालय वन विभाग की शव ही पहुंचा वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने गुलदार के घायल होने की वजह प्रथम दृष्टीय आपसी संर्घष को माना है साथ ही वन विभाग ने गुलदार की मौत की एक वजह प्रथम दृष्टीय उसे जंगल में भोजन न मिल पाना भी माना है हांलांकि गुलदार के मौत की असल वजह पोस्टामार्टम के बाद ही सपष्ट हो पायेगी जिसके पोस्टमार्टम के लिये टीम पहुंच चुकी है गुलदार की उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष का अनुमान वन विभाग लगा रहा है वन विभाग ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद गुलदार को नियमानुसार जला दिया जायेगा जिससे उसके अंगों की तस्करी न हो पाये।
बाईट-अनिल भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी पौडी
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)