organic ad

शासन ने इस महिला अधिकारी को किया बर्खास्त, नौकरी के लिए पंत से बनी थी टम्टा

देहरादून
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर शासन ने जसपुर उधमसिंह नगर की  बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए है आरोप है की लक्ष्मी टम्टा ने अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पाई थी नौकरी

electronics

विभिन्न स्तरों से हुई जांच के आधार में हुई थी आरोपों की पुष्टि

1988 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पाई थी नौकरी

जाती से थी पंत यानी ब्राह्मण लेकिन पति की जाति टम्टा के आधार पर बनाया था दूसरा प्रमाण पत्र
अब इनसे रिकवरी और अपराधिक धारा में मुकदमा भी हो सकता है दर्ज।
निदेशक हरि चंद सेमवाल ने जारी किया आदेश
मामला हाईकोर्ट में भी गया था जिसके बाद लिया गया फैसला

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक