organic ad

खुशखबरी:दो माह में यूट्यूब पर 10 लाख व्यूज लाएं ,51 हजार का नगद इनाम पांए- जानें पूरी खबर

दो माह में यूट्यूब पर 10 लाख व्यूज लाएं,51 हजार का नगद इनाम पांए
नीलम कैंतुरा,रैबार पहाड़ का

electronics

देहरादून- उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नही है कमी है तो सिर्फ मंच की क्योंकि अधिकत्तर प्रतिभाओं को मंच नहीं मिल पाता है, ऐसी प्रतिभाओं और हुनरबाजों के लिए देवभूमि एकता परिवार और सामाजिक संस्था और देवभूमी प्रोडक्शन देवभूमी स्टूडीओ ने एक अगस्त से एक अनोखी प्रतियोगिता शुरु की जिसमें कोई भी भाग ले सकता है, और इस प्रतियोगिता में दो लोगों को विजेता चुना जायेगा ,प्रतियोगिता में आपको देवभूमि प्रोड़क्शन के यूटयूब के लिए एक गीत रिकार्ड करना होगा यदि आपके 60 दिन में 10 लाख से अधिक व्यूज मिल गए तो आप को 51 हजार का नगद इनाम और प्रस्ति पत्र दिया जायेगा, वहीं यदि आप के गीत को 60 दिन में 5 लाख लोग देखेंगे तो आपको 11 हजार का इनाम और प्रस्ति पत्र दिया जायेगा, इसके लिए संस्था की और से 21 सौ रुपए का नामांकन शुल्क रखा गया,जब इस शुल्क के बारे में देवभूमि संस्था के स्थापक धनवीर खरोला से रैबार पहाड़ की टीम ने पूछा की 2100 का शुल्क क्यों रखा गया तो उनका कहना था की प्रतियोगिता में जिससे भी गाना नही आता वह भी इस में प्रतिभाग करेगा, आपको बता दें की धनवीर खरोला और देवभूमी एकता परिवार सामाजिक संस्था और देवभूमी प्रोडक्शन देवभूमी स्टूड़ियो लगाता उत्तराखण्ड की संस्कृति बोली भाषा के लिए कार्य कर रहा है . और धनवीर खरोला दूर जर्मन में रहकर भी अपणी माटी बोली भाषा संस्कृति और नवोदित कलाकारों का सपोर्ट कर रहे हैं , यदि आप की आवाज में जादू है तो आप भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने अभी अपना रजिस्टेशन करवाएं।
नामांकन के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें
WhatsApp 8171919841
धनवीर खरोला
संस्थापक
देवभूमी एकता परिवार
बिजेंद्र राणा
अध्यक्ष
देवभूमी एकता परिवार
कॉल +91 80067 57446
आलम रावत
उपाध्यक्ष
देवभूमी एकता परिवार
WhatsApp +971 56 825 3465
शुखदेव नौटियाल
कार्यकारिणी प्रभारी
गणेश साउंड रिकोर्डिंस्ट
देवभूमी प्रोडक्शन
कॉल +91 76687 16144
अनुज पंवार
मेंजमेंट
देवभूमी प्रोडक्शन
कॉल +91 98376 78233
कुंवर सिंह बिष्ट
मार्गदर्शक मेंजमेंट टीम
+91 70191 50947
अलेल सिंह धनोला ( अरविन्द धनोला)
+49 1521 8250556
मेंजमेंट
राकेश मिश्रा लोकगायक
मगदर्शक मेंजमेंट टीम
+91 97603 47799
भोला सिंह रावत
मार्गदर्शक टीम मेंजमेंट
+91 98881 10379
अरविन्द चौहान
मार्केटिंग मेनेज़र
+91 74095 13223

ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *