organic ad

छुट्टी पर घर आया गढ़वाल रायफल का जवान कई दिनों से लापता सूचना मिले तो इस नंबर पर करें संपर्क

गढ़वाल रायफल में तैनात सैनिक कई दिनों से लापता, सूचना मिले तो इस नंबर 9627368216 पर करें सूचित रुद्रप्रयाग जनपद के सुमाड़ी भरदार निवासी प्रमोद जगवाण पिछले 10 दिन से लापता चल रहा है। पिछले माह 30 अगस्त से प्रमोद लापता है। वह चौथी गढ़वाल रायफल में बतौर सिपाही सेवाएं दे रहा था और इन दिनों छुट्टी लेकर घर आया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। संभावित स्थानों पर प्रमोद की तलाश के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। कहीं आपको इस संबंध में कोई सूचना मिले तो कृपया प्रमोद के भाई के इस नंबर (9627368216) पर सूचित जरूर करें।

electronics
ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो