हादसों का शुक्रवार, प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत, नौ घायल

उत्तराखंड में आज शुक्रवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है। कहीं वाहन खाई में गिरे है तो कहीं तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी है। राज्य में सुबह से अलग-अलग चार सड़क हादसों में सात यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि नौ लोग घायल हो गए है। जिनका उपचार चल रहा है।
चकराता में 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन, एक की मौत
उत्तराखंड के चकराता में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया है।
हादसा कोरूवा क्वारना मोटर मार्ग पर छिआय खेडा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि चढ़ाई पर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में दो लोग सवार थे। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पार चकराता से तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ व थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचे और घायल चालक जितेंद्र का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया वहीं 60 वर्षीय टीकम सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के भेजा।
तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरमपुरी के पास ब्रह्मपुरी में एक कार हादसे का शिकार हो गई। यहां एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। सभी लोग मुंबई के रहने वाले हैं और बदरीनाथ धाम दर्शन को जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना मुनी की रेती थाना अध्यक्ष को दी। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय भेजा। वहीं तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया।
श्रीनगर में भटोली के पास दर्दनाक सड़क हादसा
श्रीनगर के भटोली गांव में कल देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ख़िरसु से आ रही टाटा सूमो खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह दूध ले जा रहे वाहन चालकों की नज़र पड़ने पर घटना का पता चला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शवों को वाहन से निकाल कर पोस्टमार्ट के लिए भेजा। बता दें कि घटना में वाहन चालक अर्जुन सिंह पुत्र धर्म सी उम्र 35 साल और देवसिंह पुत्र स्व. बलबीर सिंह उम्र 40 साल की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनो लोग भटोली गांव के ही रहने वाले थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाया प्रदेश का मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *