देहरादून। आज राजकीय जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क दन्त शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 83 मरीजो की निःशुल्क जांच की गई।
शिविर में मरीजों को ORAL हाइजिन सहित दंत सम्बन्धी बीमारीयों के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही मरीजों में oral हाइजिन Brusheing technione को लेकर भी जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रमुख अधीक्षिका डॉ. शिखा जगपांगी, डॉ. मनोज उप्रेती, पी. आर. ओ. प्रमोद्र पंवार, डा. शोभित पाल सिंह, डा. पकंज कोहली, दंत विज्ञानी सतेन्द्र रावत, मधुसूदन विष्ट, गौरव कुमार,कक्ष सेवक शैलेन्द्र द्विवेदी,डा. ईशिता चमोली, डा. शुभदा, डा. अनुष्का बधानी आदि मौजूद रहे।