कुलदीप बिष्ट,पौड़ी
पौड़ी। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अंकिता के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के नाम पर जमकर क्राउड फंडिंग की जा रही है, जिस पर अब एसएसपी ने साइबर सेल टीम को निर्देश दे दिए हैं कि ऐसे लोगों पर सोशल मीडिया में टीम पैनी नजर रखे जो कि अंकिता के नाम क्राउड फंडिंग कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर तरह तरह की पोस्ट शेयर की जा रही हैं, जिसमें किसी ने 20 लाख इकट्ठा करने का टारगेट बनाया है तो कोई व्यक्ति परिजनों को केस लड़ने के लिए आर्थिक सहायता मांग रहा है, जिस पर लोग भी जमकर पैसा डोनेट कर रहे हैं। वहीं पूरे मामले में अंकिता के पिता का कहना है कि उन्होंने किसी को न ही पैसा डोनेट करने को कहा है और न ही किसी को अपना खाता नम्बर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पास कोई ऐसी सूचना नहीं है कि उनके लिए क्राउड फंडिंग की जा रही है। परिजनों का कहना है कि उन्हें पैसों नहीं बल्कि न्याय चाहिए। वहीं एसएसपी पौड़ी ने बताया कि उनकी टीम ऐसे लोगों पर पैनी नजर रख रही है, जो कि अंकिता के नाम पर क्राउड फंडिंग कर रहे हैं।