organic ad

पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल पाल सजवाण ने द्रौपदी का डांडा” एवलांच हादसे में मृत सविता,नवमी के परिजनों को बांधा , ढ़ाढ़स,हर संभव दिया सहयोग का भरोसा

उत्तरकाशी- विधायक विजयपाल सजवाण ने “द्रौपदी का डांडा” पर्वत चोटी में हिमस्खलन मे कालकल्पित हुए NIM के प्रशिक्षक लोंथरू गांव निवासी एबरेस्ट विजेता स्व0 सविता कंसवाल व भुक्की गांव निवासी स्व0 नवमी रावत की दुःखद मृत्यु उपरांत उनके घर जाकर साथियों संग उनके परिजनों से मिले, उनके माता पिता को बेटी के असमय जाने से गहरा आघात हुआ है। आज जब पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण उनसे मिले तो इस दारुल दुःख मे उन्हे ढ़ाढ़स बंधाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

electronics

उन्होंने कहा कि इस दुःखद क्षणों मे हम सब इस परिवार के साथ खड़े है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें और इस परिवार पर आयी इस विपत्ति मे इन्हे हिम्मत देकर असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *