पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम धामी की इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ- देखे क्या लिखा हरीश रावत ने

उत्तराखंड में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन गई और भाजपा ने एक बार चुनाव हारने के बावजूद भी पुष्कर सिंह धामी पर दांव खेला है और उत्तराखंड की कमान एक बार फिर धामी के हाथों में सौंप दी, भले पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारे हो लेकिन उनकी लोकप्रियता में काफी बढोत्तरी हुई है और वह बहुत कम समय में उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए वहीं उनके जनहित में लिए गए निर्णयों की विपक्ष भी जमकर तारीफ कर रहा है ऐसी कुछ तारीफ की पूर्व सीएम हरीश रावत ने

शाबाश श्री Pushkar Singh Dhami,
पति-पत्नी, दोनों को #वृद्धावस्था_पेंशन पुनः दिये जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। पुष्कर जी आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए हैं। कांग्रेस सरकार के समय में यह पेंशन पति-पत्नी, दोनों को यदि वो 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं, दिये जाने का निर्णय लिया गया था। हजारों लोग इससे लाभान्वित हुए थे, भाजपा की सरकार ने केवल एक परिवार-एक पेंशन का नियम लागू कर हजारों महिलाओं से उनकी पेंशन छीन ली थी। यदि आप पूर्णतः पाप धोना चाहते हो तो जिस दिन से ऐसी पात्र महिला की पेंशन बंद हुई है, उसको उसी दिनांक से पुनः प्रारंभ कर उसके एरियर का भुगतान करें तो मैं, आपको आगे बढ़कर न केवल धन्यवाद दूंगा बल्कि माला पहनाने आऊंगा। खैर जो निर्णय लिया गया है, वह भी प्रशंसनीय है।

electronics
ये भी पढ़ें:  38th National Games: दूसरे प्रदेशों के लिए दनादन मेडल जीत रहे देवभूमि के खिलाड़ी, स्विमिंग में छाए पहाड़ के तैराक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *