गरुड़ के सिरकोट गांव में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है। गुलदार ने गांव के ही एक ऐसे मकान में शावकों को जन्म दिया है जो कि कुछ साल पहले छोड़ दिए गया था। मकान में इंसानी चहलकदमी नहीं होने के कारण गुलदार ने गौशाले को सुरक्षित स्थान बना लिया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार की चहलदकमी के कारण गंाव में दहशत बनीं हुई थी। इस बीच मादा गुलदार के तीन शावकों को जन्म देने से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। माना जा रहा है कि गुलदार अब कुछ महीनों तक गांव में ही रहेगी। इधर वन विभाग ने बताया कि मादा गुलदार तीन में से दो शावकों को उठाकर अपने साथ ले गई है जबकि एक शावक अभी भी पुराने घर में बरकरार है। घर के आस पास सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह गुलदार के शावकों के साथ छेड़ छाड़ न करें अन्यथा मादा गुलदार हिंसक हो सकती है।