तीन दिन से लापता है पापा की परी मां की लाडली विजय लक्ष्मी,बेटी के पिता ने सहयोग की अपील

दो दिन से लापता है युवती
बेटी के पिता ने की सहयोग की अपील . 🙏

electronics

पुलिस चौकी घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत छिनका गांव की एक युवती पिछले दो दिन से लापता चल रही है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है।

छिनका गांव निवासी सतीश भट्ट की 19 वर्षीय बेटी विजय लक्ष्मी तीन अप्रैल से लापता चल रही है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी कर्णप्रयाग महाविद्यालय से बीए कर रही है। वह तीन अप्रैल को सुबह नौ बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुँची। काफी ढूंढ खोज के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद घोलतीर चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई। उन्होंने आम लोगों से बेटी की तलाश में सहयोग की अपील की है।

वहीं यूकेडी के केंदीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द युवती को ढूंढने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहाड़ से लड़कियों का गायब होना चिंता का विषय है। इस पर पुलिस प्रशासन को गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड को रेल बजट में ₹4,641 करोड़ का हुआ आवंटन

वहीं मामले में कोतवाल रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि छिनका गांव की एक युवती दो दिनों से लापता चल रही है। युवती के पिता द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस भी युवती के ढूंढ़ खोज में जुट गई है।
किसी भी सज्जन को युवती के सम्बंध में कोई भी जानकारी हो तो कृपया निम्नलिखित फोन नंबर पर सूचित करें।
+91 98716 66802

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *