हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी आईपीएस फर्जी आईपीएस बन कर पुलिस पर रौब ग़ालिब करना पड़ा महँगा पड़ गया आपको बता दें कि गर्लफ्रेंड के साथ शहर कोतवाली पहुंच कर फ्री की व्यवस्था की कर रहा था मांग—लेकिन पुलिस को शक हुआ तो ने जब गहनता जांच की तो फर्जी निकला आईपीएस बताने वाला व्यक्ति मुम्बई का रहना वाला हैअपने आप को 2018 बेच का बता रहा था आईपीएस अधिकारी जांच में निकला फर्जीपुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि आईपीएस की कर रहा है तैयारी ओर लॉ की पढ़ाई कर रहा है फर्जी आईपीएस का नाम सागर वाघमारे है सम्बंधित धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ।