,
बेतालघाट महोत्सव 2024 के लिए कार्यसमिति के चयन और आयोजन हेतु संयोजक सुरेंद्र हालसी द्वारा आज एक ज़ूम मीटिंग आहूत की गई। सभी सदस्यों ने बेतालघाट महोत्सव -२०२४ का आयोजन इस बार 7 जून से 9 जून तक कराने में अपनी सहमति प्रदान की। प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष महोत्सव एक सप्ताह का होगा, लेकिन भव्य सांस्कृतिक संध्या 7 जून से 9 जून तक होगी। संयोजक सुरेंद्र हालसी ने बताया कि महोत्सव का प्रारूप इस बार अलग ही होगा।


3 डी डिज़ाइन में भव्य मंच तैयार किया जाएगा । और देश विदेश के कलाकार अपनी सांस्कृतिक छटा विखेरेंगे। इस स्थापित कलाकारों के अलावा नये कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा।महोत्सव का आयोजन धुरी फाउंडेशन (पंजी) के तत्वाधान में होगा। इस अवसर पर महोत्सव को यादगार बनाने के लिए एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। बैठक में सुरेंद्र हालसी, चंपा जलाल, प्रताप बोहरा , तारा भंडारी, शंकर जोशी, रमेश तिवारी, प्रदीप बोहरा, पंकज बधानी, जानकी लोहिया, नंदकिशोर आर्य , मोहित बिष्ट , कैलाश नेगी आदि ने भाग लिया ।
