organic ad

फर्जी मदरसा संचालक गिरफ्तार, तालीम के नाम पर बंधक बनाकर करता था उत्पीड़न

उधम सिंह नगर- पुलभट्टा थाना पुलिस ने फर्जी मदरसे के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की है। उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सिरौलीकला में फर्जी मदरसे का संचालन किया जा रहा था। मदरसे में मासूम बच्चों को तालीम देने के नाम पर उनको बंधक बनाकर उनसे काम कराया जाता था। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए फर्जी मदरसे को सील करने के साथ ही मदरसा संचालक इरशाद को गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी के संपत्ति की भी जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक