कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
सतपुली। सतपुली थाने के दुधारखाल चौकी क्षेत्रांतर्गत युवती से फेसबुक फ्रेंड के रेप का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित द्वारा मंगलवार को सतपुली थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि मंगलवार को सतपुली थाने के दुधारखाल चौकी क्षेत्र की एक युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के अनुसार
सोशल मीडिया पर फ्रेंड बने एक युवक द्वारा उसे सोमवार को सतपुली बुलाया गया। जहां से वह आरोपी के साथ श्रीनगर गई। श्रीनगर के एक होटल में आरोपी द्वारा पीड़िता से बलात्कार किया गया। श्रीनगर से लौटकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सतपुली थाने में तहरीर दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। युवती को मेडिकल के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया है।