Exit poll – उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब इन राज्यों में किसकी बन रही सरकार देखे सभी चैनलों के एग्जिट पोल एक क्लिक पर





देहरादून। अभी तक आये एग्जिट पोल में उत्तराखंड में सरकार को लेकर कांग्रेस भाजपा में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। abp के एग्जिट पोल में भाजपा को जहां 28 से 32 तो कांग्रेस को 32-38 सीट मिलती दिख रही है। 3 से 7 अन्य तो 0 से 2 आप हो सकते है। ndtv ke polls of poll में भाजपा 35 तो कांग्रेस 32 दिखाई जा रही है।

उधर, मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय दून पहुंचे। उन्हें जोड़तोड़ की राजनीति का रणनीतिकार माना जाता है। 2016 में कांग्रेस में सेंधमारी के असल सूत्रधार विजयवर्गीय ही थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव मतगणना से पहले भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें खास मिशन को अंजाम देने के लिए भेजा है। राष्ट्रीय महामंत्री ने सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निंशक के निजी आवास पर जाकर उनसे मंत्रणा की है। शाम को सुभाष रोड स्थित एक होटल में उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ चुनाव नतीजे के बाद बनने वाली स्थिति को लेकर रणनीति पर विचार किया।

ए, बी और सी प्लान बनाया
मतगणना के बाद बनने वाली परिस्थितियों में पार्टी और शीर्ष नेताओं की क्या भूमिका होगी। इस पर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा ए, बी और सी प्लान प्लान बनाकर चलेगी। हालांकि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री का कहना है कि उत्तराखंड में बहुमत जुटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां भाजपा पूर्व बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है।


बहुमत नहीं मिला और सबसे बड़ा दल बना तो
प्लान बी के तहत पार्टी की दूसरी रणनीति बहुमत के आंकड़े से दूर लेकिन सबसे बड़े दल के रूप में सामने आने पर शीर्ष नेताओं की भूमिका अहम हो जाएगी। सियासी हलकों में जिस तरह से चर्चा गर्म है कि कुछ निर्दलीय चुनाव जीत सकते हैं। उन्हें साधने की जिम्मेदारी भी अहम नेताओं को दी जा सकती है।

मुकाबला बराबरी का रहा तो
प्लान सी के तहत यदि भाजपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा बराबरी का हुआ या एक-दो सीटों का ही अंतर रहा तो ऐसी स्थिति में भाजपा की क्या रणनीति होगी। इस विषय पर भी दिग्गज नेताओं ने रणनीति बनाई है।

उत्तराखंड के C-Voter exitpoll के आँकड़े
कांग्रेस -32-38
बीजेपी- 26-32

रिपब्लिक भारत के एक्जिट पोल में यूपी में फिर योगी सरकार
Bjp -262-277
Sp -119-134
Bsp -7-15
Other -2-7

?️एक्जिट पोल-जी न्यूज-डिजायनड बॉक्स
गोवा
कुल सीट-40

बीजेपी-13-18
कांग्रेस-14-19
आप-01-03
एमपीजी-2-5
अन्य- 1-3

?️एक्जिट पोल
जी न्यूज-डिजायनड बॉक्स
उत्तराखंड
कुल सीट-70

बीजेपी-26-30
कांग्रेस-35-40
बीएसपी-2-3
अन्य-1-3

?️एक्जिट पोल
इंडिया टुडे-एक्सिस
पंजाब

कुल सीट-117

आप-76-90
कांग्रेस-19-31
अकाली दल-07-11
बीजेपी-अमरिंदर-01-04

?️एक्जिट पोल
टाइस नाऊ-नवभारत
उत्तराखंड
कुल सीट-70

बीजेपी-37
कांग्रेस-31
आप-01
अन्य-01

?️गोवा ( इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च)
भाजपा 10-14
कांग्रेस 20-25
टीएमसी-एमजीपी 3-5
आप 0-1
अन्य 1-3
[07/03, 7:15 pm] Anuj: ?️ExitPollOnTNNavBharat: गोवा में किसे कितनी सीट?

#BJP: 14
#CONG+: 16
#AAP+: 4
#OTH: 6

?️ExitPollOnTNNavBharat: उत्तराखंड में किसे कितनी सीट?

#BJP: 37
#CONG: 31
#AAP: 1
#OTH: 1

?️टुडे चाणक्या उत्तराखंड
भाजपा 43
कांग्रेस 24
अदर 3

?️News24 Today’s Chanakya का Exit Poll

Uttarakhand

BJP : 43
Cong : 24
अन्य : 03
[07/03, 7:15 pm] Anuj: ?️एक्जिट पोल-जी न्यूज डिजायनड बॉक्स
पंजाब

कुल सीट-117

आप-52-61
कांग्रेस-26-33
अकाली दल-24-32
बीजेपी-अमरिंदर-03-07

?️यूपी के लिए न्यूज़ एक्स के एक्ज़िट पोल में BJP को 211-225 तो SP को मिल सकती हैं 146-160 सीटें

गोवा में इंडिया टीवी के एक्ज़िट पोल में BJP को 16-22 तो कांग्रेस को 11-17 सीटें

electronics
ये भी पढ़ें:  चमोली रूद्रप्रयाग सहयोग संगठन ने मनाया हर्षोल्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *