Exclusive:टिहरी घनसाली हिंदाव क्षेत्र में फिर फटा बादल मची तबाही: देखें वीडियो

टिहरी घनसाली हिंदाव क्षेत्र डकवाण गांव में फिर फटा बादल मची तबाही: शूरवीर सिंह का मकान हुआ तबाह देखें वीडियो
रैबार पहाड़ का, घनसाली,रामरत सिंह पंवार

electronics

 

टिहरी: उत्तराखंड में आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है लगातार भारी बारिश से लेकर पहाड़ से मैदान तक बारिश ने तबाही मचा रखी है जहां 27 जूलाई को टिहरी के तिन गढ़ और तोली में भारी बारिश ने तबाही मचाई वहीं 31 जूलाई को घनसाली क्षेत्र जखन्याली के नातोड और केदारनाथ में बादल फटने से तबाही मची और तीन लोगों की जान गई और वहीं शुक्रवार की रात जाख और हिंदाव के अंथवाल गांव में बारिश आफत बनकर बरसी और 35 परिवारों को खतरा बना हुआ है और मकान खतरे के जद में हैं पांच परिवार के लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया वहीं देर रात 9.35 पर टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के डखवाण गांव बड़ियार पोस्ट मालगांव में शूरवीर सिंह का मकान बादल फटने से तबाही मचाई दी जिसमें चार कमरों का बना मकान तबाह हो गया जान माल का कोई नूकसान नहीं रैबार पहाड़ का से बातचीत में शूरवीर सिंह ने बताया की ये घटना जागते हुए हो गई यदि थोड़ा देर में होती तो जान-माल का नुकसान हो जाता साथ ही उन्होंने बताया की उनका सारा सामान मलबा में दब गया और उनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं बचा शासन प्रशासन को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें:  राज्य आंदोलनकारी कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान जारी, लोगों का मिल रहा अपार समर्थन