organic ad

आजादी के 76 साल बाद भी रूद्रप्रयाग के राजस्व ग्राम धौलसारी के ग्रामीणों को नसीब नही हुई सड़क, ग्रामीणों में भारी आक्रोश: देखें वीडियो

काफी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित राजस्व ग्राम धौलसारी के ग्रामीण सड़क सुविधा से आज भी वंचित हैं।

electronics


पिछले कई वर्षों से स्यूंड धौलसारी मोटर मार्ग निर्माण न होने से ग्रामीण हताश हैं। कई बार शासन प्रशासन के समक्ष इस विषय को उठाने के बाद भी सड़क निर्माण पर कोई कार्यवाही न होने के कारण ग्रामीणों अब उम्मीद खो चुके हैं।

2019में भी लोकसभा चुनाव का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था तब प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही सड़क का निर्माण कर लिया जाएगा लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

आज इसी संदर्भ में धौलसारी के ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस से वार्ता की और सड़क निर्माण न होने पर रोष प्रकट किया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क निर्माण न होने की दशा में वे आंदोलन को बाध्य होंगे और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र लाल, भाजपा जिला मंत्री गम्भीर सिंह बिष्ट, जगदीश कठैत, सुरेन्द्र सिंह, भाजपा महामंत्री विक्रम पैलडा, अनूप सिंह रावत, दर्शन सिंह बुटोला, आनंद बुटोला, चंडी प्रसाद, सूरज रावत, ऊषा रावत, संगीता देवी, ममता देवी, विजेश्वरी देवी, पुष्पा देवी, ललिता देवी, हिमदेई देवी आदि मौजूद थे।