organic ad

राजधानी के इन इलाकों में अगले कुछ दिन रहेगी बिजली बाधित

देहरादून राजधानी व आसपास के इलाकों में आगामी कुछ दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। एक ओर जहां मोहनपुर सब स्टेशन पर मरम्मत कार्यों की वजह से 19 मई को दिन में बिजली नहीं आएगी
यूपीसीएल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दोनों सब स्टेशनों के क्षेत्र में नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य होना है। वहीं, मोहनपुर सब स्टेशन में सीटी पीटी का काम होने की वजह से 19 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर करीब तीन बजे तक आपूर्ति बाधित होगी मयूर विहार, एकताविहार, राजीव नगर, कंडोली, डांडा लाखौंड, राजेश्वर नगर फेज-1, सहस्त्रधारा रोड, धौरण, अमन विहार आदि क्षेत्र : 19मई से 20 मई और 22 मई से 24 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक।सहस्त्रधारा रोड, कुल्हान, द्रोण वाटिका, दो बच्ची, तिब्बती कालोनी, राजेश्वरी नगर फेज-2, फेज-5 आदि क्षेत्र : 19 मई से 20 सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र में आईटी पार्क और चालांग सब स्टेशन से आपूर्ति छह दिन रहेगी बाधित रहेगी यूपीसीएल ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह आपूर्ति की मई और 22 मई से 24 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक प्रेमनगर बाजार, विंग नंबर 1-7, जनरल विंग, स्पेशल विंग, पुराना पोस्ट ऑफिस, अंबीवाला, शुक्लापुर, पिताम्बरपुर, उम्मेदपुर आदि, मिट्ठीबेरी, गोरखपुर, तेलपु मेहूंवाला माफी, वन विहार, ऋषि विहार, हिमज्योति, पित्थुवाला और नया नगर आदि क्षेत्र 19 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक कटौती प्रस्तावित है

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक