श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़लापरिसर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण और विवि के योगा विभाग के तत्वावधान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवसबड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गढ़वाल विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि न केवल पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रही साथ ही योग का अभ्यास भी किया।
वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रति कुलपति प्रो.आर सी भट्ट व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.एम एस नेगी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विवि कि कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने इस मौके पर छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि हमारी विचार धारा सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः की है उन्होंने योगा के छात्र – छात्राओं का आह्वान कि वे प्रधानमंत्री जी के घर – घर योग पहुँचाने के मंत्र को लेकर कार्य करें ताकि हर घर में योग का अलख जल सकें। उन्होंने कहां इस बार वि.वि ने अपने पाठ्यक्रम में समाज के प्रति हमारा जुड़ाव को जोड़ा है इसमें हम चाहते है कि इसकी पहली भागीदार महिला बने,क्योंकि महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा,क्योंकि महिला परिवार की धुरी होती है साथ ही उन्होंने कहां की योग सीखने वाला छात्र कभी बेरोजगार नहीं रह सकता, योग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो.आर सी भट्ट ने कहां कि योग हर घर में होना चाहिए परिवार के साथ होना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा. योग का कोई विकल्प नहीं है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महाबीर सिंह नेगी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय योगा दिवस 2022 क़ी थीम मानवता के लिए योग है, कोरोना काल में जब कोई दवाई काम नहीं आयी तब योग ने लाखों लोगों की जिन्दगी बचाई साथ ही अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए योग का मंत्र दिया गया।पूरी मानवता क़ी भलाई के लिये योग एक सशक्त माध्यम हो सकता है. उन्होंने कहां कि ज़ब किसी बीमारी का कोई इलाज नहीं हो पाता तो योग ही अंतिम विकल्प बचता है.योग में हर बीमारी के अंत करने क़ी सामर्थ्य रखता है ।
वहीं इस मोके पर योगा विभाग जिनके द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, विभागाध्यक्ष डॉ अनुजा रावत ने सम्बोधित किया व सभी का धन्यवाद भी दिया.इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक क़ी विश्वविद्यालय शाखा जिन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया शाखा प्रबंधक नैथानी तथा उनका पूरा स्टॉफ मौजूद रहा.शाखा प्रबंधक नैथानी ने इस अवसर पर सम्बोधन भी किया.इससे पूर्व योगा विभाग क़ी डॉ किरण वर्मा डॉ रजनी नौटियाल एवं डॉ नौटियाल द्वारा सभी को योग प्रायःणामका अभ्यास कराया. योग विभाग के छात्रों ने योग क़ी बहुत सुन्दर प्रस्तुति भी दी. इस अवसर पर प्रो किरण डंगवाल,डॉ एस एस बिष्ट निदेशक क्रीड़ा, वित्त अधिकारी ए के मोहन्ति जॉइंट रजिस्ट्रार अनीस डॉ डी के राणा विभागाध्यक्ष उद्यानिकी डॉआलोक सागर उप कुलसचिव एकेडमिक अनीस,अरुणा रौथाण,राजेन्द्र सिंह व एन एस एस, एन सी सी,पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।