Uttarakhand Weather: आज भी बदला रहेगा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी, बर्फबारी की भी संभावना

देहरादून।  उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं आज भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज जारी किया है।

electronics

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि, चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।चार हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना भी है। मंगलवार से मौसम शुष्क रह सकता है। 

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, रूद्रप्रयाग से भारत भूषण और टिहरी से उदय सिंह रावत समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी