रिपोर्ट- हिमांशु लटवाल।
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा के चौखुटिया में नवनियुक्त शिक्षिका की कार्यभार संभालने से पहले सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। नियुक्ति बाद पदभार संभालने स्कूल जा रही नवनियुक्त शिक्षिका सरिता की डंपर से कुचलने से मौत हो गई। जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर और स्कूटी को कब्जे में लेकर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सितारगंज के अंजनियां निवासी 32 वर्षीय सरिता अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी में पिछली सीट पर बैठी थी। चिनौनी के सक्लें के पास सामने से एक डंपर के अचानक आने के कारण स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने से शिक्षिका सड़क में गिर गई और डंपर का पिछला टायर उसके ऊपर चढ़ गया। हादसे में महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।