organic ad

ब्रेकिंग/बारिश की वजह से पौड़ी जनपद में 13 जुलाई को भी नही खुल पायेंगे सभी शासकीय अशासकीय व आंगनबाड़ी केंद्र,आदेश जारी


कूलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं पौड़ी में सोमवार के दिन दिनभर जमकर बारिश हुई। जिससे नाली नदियां उफान पर हैं , वहीं जिला अधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा 13 जुलाई को जनपद पौड़ी में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशिष चौहान ने बताया कि वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जिसके दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों को 13 जुलाई एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र बन्द रहेंगे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश