देहरादून: जिस डॉक्टर से समाज में भगवान का दर्जा दिया जाता है जब वही डॉक्टर नशे में धुत होकर अस्पताल में बैठने लगे तो फिर मरीजों की शामत आना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डीसी सेमवाल नशे में धुत होकर अस्पताल में ड्यूटी करने लगे थे जिनका मरीज के तीमारदार द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल होने लगा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिसमें विभागीय अधिकारियों ने जांच करने करने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था. वही स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने नशे में धुत डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी है।