रायपुर और डोईवाला क्षेत्रों के कई इलाकों में गर्मी शुरू होते ही पेयजल किल्लत

भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि अभी गर्मी ने दस्तक ही दी है कि रायपुर तथा डोईवाला विधानसभाओं के कई क्षेत्रों में अभी से पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई है। भाजपा नेता ने कहा कि पीने के पानी की कमी का कारण असामान्य वितरण,जगह-जगह पर लीकेज तथा कहीं- कहीं पर जल संस्थान तथा जल निगम के मध्य तालमेल का का ना होना देखा गया है।

electronics

गुसाईं ने कहा कि माजरी माफी की मधुवन कालोनी में घरों में जल संयोजन करवाने के बावजूद मुख्य लाइन से जल संयोजन ना होने से बड़ी संख्या में लोगों के साथ धोखा हो रहा है। इस सम्बन्ध में स्थानीय जनता ने मेरे माध्यम से जल निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भी लिखा,मैंने भी तत्कालीन प्रबंध निदेशक से दूरभाष से बात भी की लेकिन आज तक नया जल संयोजन नहीं हो पाया।

भाजपा नेता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि लापरवाह अफसरों के कारण लोग खासे नाराज भी हैं।
कहा कि यदि सप्ताह भर के अंदर संबंधित अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की तो वे अकर्मण्य अधिकारियों की सूची बनाकर सरकार को देंगे।
कहा कि माजरी नवादा मुख्य मार्ग,कलिंगा विहार,मधुवन कालोनी,कृष्ण विहार,वैभव विहार कालोनी आदि क्षेत्रों में पेयजल की अधिक समस्या है। गुसाईं ने जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से आग्रह किया कि समस्या का शीघ्रता से निवारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित करें अन्यथा शिकायत होने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें:  प्रवासी अपने राज्य के विकास में भागीदार बने, अपने गांव से जुड़े रहे प्रवासी - सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री मुंबई में उत्तराखण्ड के प्रवासियों का महाकुम्भ - 10 दिवसीय कौथिग।