ऋषिकेश- देवभूमि लोक सम्मान समारोह में ऋषिकेश के समाजसेवी डॉ राजे नेगी को लोकभाषा एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिमाद्रि फिल्म्स द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ नेगी को यह सम्मान उनके द्वारा बनाये गए उड़ान लोकभाषा की नाम से लोकभाषा सिखाये जाने वाले मोबाइल एप एवं लोकसंस्कृति के प्रसार एवं प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दिया गया।
हिमाद्रि फिल्म्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि सूबे के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल सहित विशिष्ट अतिथि गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी,पद्मश्री डॉ प्रीतम भरतवाण,पद्मश्री जागर गायिका बसंती बिष्ट,लोक गायिका अनुराधा निराला, मीना राणा एवं कल्पना चौहान, हिमाद्रि फिल्म्स की निर्मात्री नीलिमा मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा द्वारा डॉ राजे नेगी को इस विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।इस अवसर पर काबीना मंत्री उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ाना देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड की प्राचीन संस्कृति और परम्पराओं को हमें मिलकर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने बेहद खूबसूरत आयोजन केे लिए हिमाद्री फिल्मस की खुलकर सराहना भी की।इस अवसर पर विभिन्न क्षेेत्रों की गणमान्य हस्तियों सहित कला एवं संस्कृति जगत से जुड़े लोग बड़ी संख्या मेें मोजूद रहे।