आसिफ हसन, डोईवाला
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
डोईवाला जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार- प्रसार तेज कर दिया। आज डोईवाला में कॉंग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर डोईवाला नगर में रोड शो निकाला। भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट दिखाई दिए। कांग्रेस में टिकट के दावेदार रहे मोहित उनियाल और हेमा पुरोहित के साथ ही किसान मोर्चा के समर्थन के बाद आज भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से जनसंपर्क प्रारंभ करते हुए देहरादून रोड और शुगर रोड पर जनसंपर्क किया।
वहीं मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला को इस बार युवा ओर स्थानीय प्रत्याशी कांग्रेस ने दिया है। हम निश्चित ही डोईवाला सीट जीतने जा रहे है। और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)