करिश्मा की मिशन लाईब्रेरी का डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया उद्घाटन
देहरादून:कंप्यूटर और मोबाइल के दौर में बच्चे किताबों से दूर हो रहे हैं। पुस्तकों के प्रति उनका प्रेम लगातार कम हो रहा है। एक समय में इंसान की सबसे अच्छी दोस्त कही जाने वाली किताबों को अब अधिकतर लोग देखना भी पसंद नहीं करते हैं आजकल रील फेसबुक या कार्टून या फिर सीरीयलों ने इंसान को अपने जाल में जकड़ लिया जिससे इंसान का जीवन उपयोगी किताबों से दूर होता जा रहा है , लेकिन कुछ बच्चे हैं जो आज भी किताबी कीड़े बने हुए हैं और लगातार पुस्तकालयों में अपने ज्ञान बढाने के लिए किताबों को टटोल कर सफलता को खोजते हैं
लेकिन बहुत से पुस्तकालयों में अशांति का माहोल रहता है जिससे बच्चे ठीक से तैयारी नहीं कर पाते हैं इसी बात को मध्यनजर रखते हुए करिशमा ने भानियावाला और डोईवाला जोली ग्रांट क्षेत्र के बच्चों के लिए एक स्पेशल लाइब्रेरी तैयार कि जो सुविधाजनक के साथ पढ़ने के लिए सुकुन मिलेगा, करिश्मा की मिशन लाइब्रेरी का शुभारंभ डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, जखोली के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार, के करकमलों द्वारा किया गया विधायक ने करिश्मा को लाइब्रेरी के शुभारंभ पर बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि ये लाइब्रेरी क्षेत्र के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी , उन्होंने करिश्मा को भरोसा दिलाया की वह लाइब्रेरी के लिए अपने स्तर पर सहयोग करेंगे और कुछ महत्वपूर्ण किताबों को भी लाइब्रेरी में रखेंगे। वहीं ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार ने करिश्मा को लाइब्रेरी के शुभारंभ पर बधाई दी और करिश्मा की तारीफ करते हुए कहा कि जहां आज के बच्चे किताबों से दूर भाग रहे हैं लेकिन करिश्मा ने लीग से हटकर बच्चों को किताबों से जोड़ने के लिए शानदार लाइब्रेरी बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है, कार्यक्रम में युवा कवि पत्रकार संचालन दीपक कैंतुरा ने करिश्मा को इस अनुकरणीय कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी, और करिश्मा की मिशन लाइब्रेरी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए करिश्मा के साहसिक निर्णय की तारीफ की। करिश्मा ने रैबार पहाड़ को जानकारी देते हुए बताया कि वह खुद भी तैयारी कर रही है और जिन जिन लाइब्रेरी में वह तैयारी करने गई उनमें भारी असुविधा और असुरक्षित थी साथ ही करिश्मा ने कहा बहुत छोटे रूम होते हैं एक ही रुम में बीस बीस बच्चे पढ़ते हैं जिससे असुविधा होती थी इसी समस्या को मध्यनजर रखते हुए क्षेत्र के बच्चों के लिए कोई दिक्कत परेशानी ना हो इस लाईब्रेरी का सपना देखा गया था और आज इस सपने को धरातल पर भी उतारा गया। करिश्मा की मिशन लाईब्रेरी कई बच्चों का मिशन सरकार करेगी।