कुत्ते के काटने पर मुकदमा



उधमसिंहनगर : भले ही इंसानी मारपीट का मुकदमा लिखवाने के लिए कई लोगों को पुलिस थानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन उधम सिंह नगर की पुलिस ने एक ऐसा मुकदमा दर्ज किया है जिसे सुन कर आप हैरान हो सकतें हैं। मामला भी ऐसा की जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कोतवाली में एक कुत्ते के काटने पर कुत्ते स्वामी पर मुकदमा पंजीकृत हुआ हैं। यह मामला उधम सिंह नगर की बाज़पुर कोतवाली का है।

उधम सिंह नगर की कोतवाली बाजपुर के ग्राम हरिपुरा जबरान निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के एक व्यक्ति पर उसके पिता को अपने पालतू कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जहा पीड़ित ने तहरीर मर बताया कि उसके पिता टहल सिंह डेरी में दूध देने के लिए जा रहे थे कि गांव के जगदीश चंद्र गौड़ ने अपनी पुरानी रंजिश के चलते अपने पालतू कुत्ते को टहल सिंह को काटने के लिए छोड़ दिया। नीटू सिंह ने बताया कि पालतू कुत्ते के काटने से उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जहां आसपास के लोगों ने उसके पिता को कुत्ते से बचाया और उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा टहल सिंह का उपचार किया जा रहा है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है वहीं बाजपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को कार्यवाही का भरोसा दिया है। वही बाजपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।





