organic ad

उत्तराखंड के आयकार कार्यालय से छापेमारी के दस्तावेज चोरी, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आयकर विभाग के क्रॉस रोड स्थित दफ्तर में रखे जांच से जुड़े दस्तोवज चोरी हो गए। चोरी को लेकर आयकर विभाग के सहायक निदेशक ने कार्यालय के दैनिक कर्मचारी, एक वकील समेत तीन लोगों के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि तहरीर पर तीनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार क्रास रोड पर स्थित उत्तराखंड आयकर विभाग के जांच विंग के कार्यालय पर जांच द्वितीय विंग के प्रभारी सहायक निदेशक राजेश पटवाल ने टीम के साथ दो और तीन फरवरी के बीच विजयपुर स्थित कृष्णा शर्मा और शीतल शर्मा के आवास और दफ्तर में सर्वे कर महत्तपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए थे। इन दस्तावेजों की फाइल राजेश पटवाल के कार्यालय में रखी थी। छह फरवरी को वह सात निरीक्षकों संग जांच के लिए हल्द्वानी चले गए। दस फरवरी को वापस लौटे। वापस लौटने के बाद उन्होंने कृष्णा शर्मा के यहां हुए सर्वे में कब्जे में लिए गए दस्तावेज की फाइल नहीं मिली। गायब अवधि में कार्यालय में दैनिक वेतन पर साफ सफाई करने वाले मुकेश कुमार निवासी विंग एक प्रेमनगर तैनात थे। आरोप है कि वह इस दौरान कृष्णा शर्मा के वकील अश्विनी कालरा के संपर्क में रहे। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उनके कार्यालय से जांच के दस्तावेजों से जुड़ी फाइल निकाल ली। इससे विभागीय जांच प्रभावित हुई है। वहीं कब्जे में लिए दस्तावेजों को जांच कर परिणाम तय कर पाना और उन्हें वापस लौटा पान मुश्किल हो रहा है। आयकर अफसर ने तहरीर में कार्यालय के कर्मचारी मुकेश, कृष्णा शर्मा और उनके वकील अश्विनी कालरा की काल डिटेल की जांच कराने की मांग की है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि तहरीर पर तीनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *