रामरतन सिंह पंवार/जखोली
कहीं हमारी भूल के कारण फर्जी खाते न पहुंच जाय सहयोग राशी
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लुठियाग के शिव सिंह की 11बर्षीय पुत्री कु दिव्या लगभग दो माह से जिन्दगी और मौत के बीच मे झूल रही है, कु दिव्या का इलाज त्र्यृषिकेश के एम्स मे चल रहा है।
जिसके चलते पहाड़ रैबार द्वारा इस बिमार सच्ची की आर्थिक मदद करने के लिए अपने पोर्टल मे कुछ दिन पूर्व खबर छापी थी। साथ ही खबर के माध्यम से जो भी व्यक्ति इस बिमार बच्ची के इलाज हेतू आर्थिक सहायता करने के लिए शिव सिह मेहरा के बैक अंकाउट को भी एड कर दिया गया ताकि मदद करने वाले व्यक्ति कुछ धनराशि उस बैंक खाते मे डाल सके,लेकिन एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर जो अपना नाम मुकेश सिह रावत ग्राम लुठियाग बता रहा है जबकि सच ये है लुठियाग गाँव मे रावत जाति का कोई परिवार रहता ही नही है जो कि फोन पे के मोबाइल नंबर 8868033665 के माध्यम से सहायता धनराशि फर्जी तरीक़े से अपने बैंक खाते मे डलवाना चहाता है जो कि सरासर गलत है विदित हो कि जो व्यक्ति कु दिव्या के इलाज हेतू अगर सहायता धनराशी देना चहाते है वे उस धनराशि को शिव मेहरा यानी दिव्या के पिताजी के बैंक खाते मे ही डाले।