कुलदीप सिंह बिष्ट ,पौड़ी
राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के प्रेक्षागृह में जनपदीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेशल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा डॉक्टर आनंद भारद्वाज द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम में स्थल संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में जनपद से आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में अंग्रेजी और मैथ की क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने कहा कि दो विषय अंग्रेजी व गणित बच्चों को कठिन लगते हैं लेकिन खेल के जरिए दोनों विषयों पर बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन होने जरूरी है बताया कि आयोजित कार्यक्रम में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा