organic ad

देहरादून में छुट्टी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक और आदेश किया जारी

उत्तराखण्ड शासन आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास अनुभाग-2 संख्या / 137687/XVIII(B2)/23-11(1)(USDMA) 2023 देहरादून दिनांक 13 जुलाई 2023 के अनुपालन में राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाऐं यथा भ-स्खलन, त्वरित बाढ, बोल्डर गिरना, जल भराव, सडक मार्ग बन्द आदि घटनाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिगत दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक (निजी एवं सरकारी) एवं आगनबाडी केन्द्रो में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापको / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।अतः उपरोक्त के अनुपालन में दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को जनपद देहरादून के समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक (निजी एवं सरकारी) एवं आगनबाडी केन्द्र पूर्णतः बन्द रहेंगे, एवं समस्त विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापक / कर्मचारी इससे आच्छादित रहेंगे।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई