*जनपद देहरादून- खाई में गिरे बाइकर के लिए जीवन रक्षक बनी SDRF उत्तराखंड पुलिस।
आज दिनाँक 28 अप्रैल 2024 को सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि शिखर फॉल, राजपुर में मसूरी पैदल ट्रैक पर एक बाइक सवार लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है।
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से SI लक्ष्मी रावत के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल युवक तक पहुँच बनाई, जिसके उपरांत युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए अत्यधिक विषम व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रोप स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
*घायल युवक का विवरण:-* जसन सिंह पुत्र श्री मनमीत सिंह, निवासी- 06 नम्बर पुलिया, रायपुर, देहरादून।
*रेस्क्यू टीम का विवरण-*
1. SI लक्ष्मी रावत
2. Hc संतोष रावत
3. Hc रवि चौहान
4. Ct प्रवीण चौहान
5. Ct प्रदीप सती
6. उपनल कर्मी टिंकू
7. पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी