Big breaking:फिर देहरादून में आपदा ने किया बड़ा प्रहार, भू धंसाव से 9मकान और 7 गौशाला जमींदोज, गाँव छोड़ भागे ग्रामीण: देखें वीडियो

जनपद देहरादून के लांघा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाखन में हुआ भू- धंसाव, SDRF जूटी राहत एवं बचाव कार्य में।

electronics

आज पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि लांघा से लगभग 05 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है, जहाँ रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है।

उक्त सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार पोस्ट डाकपत्थर से HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा देखा गया कि गांव में भू धंसाव हो रहा है जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए है, जिनमे से 5-6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए है।हालांकि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे।जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 50 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरक्षित

SDRF टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। SDRF टीम मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है।