organic ad

उत्तराखंड के अतीक अहमद के घर गरजा धामी का बुल्डोजर

देहरादून

electronics

देहरादून स्थित मेहूवाला तूतोवाला में मशहूर गैंगस्टर के आवास को किया गया ध्वस्तीकरण।

पुलिस और प्रशासन की टीम ने दोपहर 12 बजकर 30 मिन पर आवास को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त।

आपको बता दें कि देहरादून का मशहूर गैंगस्टर अतीक अहमद बहुत बड़ा भू माफिया है, साथ ही उत्तराखंड के कई थानों में अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज था।

1 महीने पहले देहरादून बसंत बिहार पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद को किया था गिरफ्तार।

अतीक अहमद की संपत्तियों की पुलिस शुरू से कर रही थी जांच।

शनिवार को देहरादून के तूतोवाला मेहुवाला स्थित आवास का चलाया गया बुलडोजर

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर