organic ad

Big breaking- 8 नवंबर से धामी बैठेंगे अनशन पर

धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने एक बार फिर अनशन पर बैठने की घोषणा कर दी है अपने फेसबुक पेज पर लिखते हुए हरीश धामी ने कहा कि

धारचूला विधानसभा की समस्त संघर्षशील जनता को प्रणाम करता हूँ साथ ही मै ये बताना चाहता हूँ क़ि मेरे द्वारा शासन प्रशासन को धारचूला ,मुन्सयारी क़ी भौगोलिक स्तिथि ( जल,रोड,आपदा,आपदा से प्रभावित व्यतियो का विस्थापन )की समस्याओं को सुधारने के लिए 8नवम्बर तक का समय दिया गया था जिसका मुझे अभी तो कोई भी असर होते हुए दिख नही रहा हैं अगर अब भी युद्धस्तर पर इन कार्यों को शुरू नही किया गया तो मैं क्षेत्रवासियो के साथ 8नवम्बर से ज़िलाअधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में अनिश्चित क़ालीन अनशन में बैठने को बाध्य होगा ।


जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
मेरा क्षेत्र वासियो से भी निवेदन हैं क़ि कृपया आगे आए ,अपनी तकलीफ़ को साथ लेकर आए और दिखाए सरकार को कि किस तकलीफ़ से हम गुज़र रहे हैं अपनी तकलीफ़ों को आवाज़ बनाए और मेरा साथ दे ।

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से बड़ी खबर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *