आईपीएल मैच शुरु होते ही कई युवा 49 रुपए में करोड़पति बनने का सपना सजोए हुए हैं और दिन रात रिसर्च करके टीम बनाने में लगे हैं इतना ही नहीं एक आदमी 11 टीम बनाने में लगा है और करोड़पति बनने के सपने देख रहा है और किसी-किसी का सपना साकार भी हो रहा है.. ऐसा ही कुछ हुआ देवभूमि उत्तराखण्ड के जवान के साथ जो दिन रात सीमा पर अपनी डयूटी दे रहा था लेकिन वह भी औरों की भांति भी ड्रीम इलेवन में लगातार टीम बनाता था और करोड़पति बनने का सपना देखता था लेकिन चमोली जिले के विकासघाट के ग्राम पंचायत के इंडियन आर्मी के जवान ने ड्रीम ईलेवन में एक करोड़ जीत लिए.. वहीं एक करोड़ रुपए जीतने पर क्षेत्रीय विधायक मुन्नीदेवी शाह और पूर्व विधायक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम टम्टा समेत कई लोगों ने उनको बधाई दी।