विकास-विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर कल्याणपुर निवासी युवक आनंद की हत्या में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हत्या की यह वारदात बीते रोज उस वक्त सामने आई जब आनंद खेत में पानी लगाने गया था। उसका शव खेतों में लहूलुहान हालत में पाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी और आज पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही को नाकाफी बताते हुए शिमला बाईपास पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों का आरोप है कि हत्या की वारदात में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जो कि पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहुलुओं से मामले की जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।