कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिले उत्तरकाशी के दर्जनों नेता
भ्रष्टाचारी जिलापंचायत अध्यक्ष को पार्टी में शामिल न करने की दी सलाह
देहरादून: भ्रष्टाचार की जांच में घिरे उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बरों के बाद उत्तरकाशी के कांग्रेसियों में भारी रोष है।
बिजल्वाण के पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच जनपद के दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मुलाकात कर उन्हें बिजल्वाण को कांग्रेस में शामिल न करने की मांग की।
उत्तरकाशी जिले के कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन सिंह, यमुनाघाटी जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, कांग्रेस प्रदेशमहामन्त्री अतोल रावत और शूरवीर सिंह रांगड़ ने कहा कि दीपक बिजल्वाण की छवि भ्रष्ट नेता के रूप में है, यदि उन्हें कांग्रेस में शामिल किया गया तो इसका नुकशान पार्टी को जिले की तीनों विधानसभाओं में झेलना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसे विवादित और भ्रष्ट नेताओं के लिए जगह नहीं है।
जिला अध्यक्षों ने कहा कि यदि पार्टी ने कार्यकर्ताओं की भावना को नहीं समझा तो वे सभी मिलकर पार्टी के इस निर्णय का विरोध करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दीपक बिजल्वाण पर पंचायतों की विभिन्न मदों में गंभीर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं जिसको लेकर जिला अधिकारी और आयुक्त गढ़वाल की जांच में कई आरोपों में वह घिर चुके हैं .लेकिन शासन ने इस मामले में अभी कार्रवाई नहीं की है .