संदिग्ध परिस्थितियों में दसवीं छात्रा की मौत,परिवार में मचा कोहराम



दिनेशपुर। मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही 10वीं की छात्रा संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई। मृत्यु के सही कारणों का पता नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि
शक्तिफार्म निवासी शुभ्रांशु सरकार की 16 वर्षीय पुत्री खुशी पिछले दो साल से वार्ड नंबर सात हरि मंदिर के सामने स्थित अपने मामा उमेश नस्कर के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। वर्तमान मे वह गूलरभोज स्थित गुरुकुल इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा थी। छात्रा अपने मामा के घर बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में गिरी पाई गई। छात्रा को तत्काल रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर देर रात को छात्रा के माता-पिता व दादा व अन्य परिजन दिनेशपुर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद देर रात को ही पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया। देर रात को मृतिका के दादा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना को संदिग्ध बताते हुए मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने की मांग की है। थानाध्यक्ष विनोद जोशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता लग पाएगा।

electronics
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाया प्रदेश का मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *