नमिता बिष्ट
देवभूमि की बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं, बल्कि अनेकों बार अपनी प्रतिभा से समूचे देवभूमि का मान भी बढ़ाया है। वहीं बात अगर सिनेमा जगत की करें तो देवभूमि की बेटियों ने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। अब फिर से एक और पहाड की बेटी बड़े परदे पर छाने को तैयार है। जी हां… हम बात कर रहे हैं बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी की.. जो बॉलीवुड फिल्म ‘कला’ में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी।
रुद्रप्रयाग के नाग गांव की है तृप्ति डिमरी
बता दें कि अभिनेत्री तृप्ति डिमरी मूल रूप से रुद्रप्रयाग के नाग गांव की रहने वाली हैं। तृप्ति बॉलीवुड फिल्म कला में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर जारी हो चुका है। यह फिल्म एक दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
गायिका की जिंदगी पर आधारित है फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘कला’ गायिका की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी के अलावा दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बबिल खान, अमित सियाल, नीर राव, अविनाश राज शर्मा, स्वास्तिका मुखर्जी और आशीष सिंह भी नजर आएंगे।
गर्मियों में उत्तराखंड आने की है तैयारी
वहीं फिल्म को लेकर तृप्ति डिमरी का पूरा परिवार उत्साहित है। तृप्ति के पिता दिनेश डिमरी ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ ही उत्तराखंड का देश में मान बढ़ाया है, इससे ज्यादा खुशी एक पिता के लिए कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि एक दिसंबर को वह भी दिल्ली में फिल्म देखने जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल तृप्ति अन्य प्रोजेक्ट को लेकर भी मुबंई में कार्य कर रही हैं। अगले साल गर्मियों में वह उत्तराखंड आने की तैयारी कर रहे हैं।
पूरे क्षेत्र में भी फिल्म को लेकर उत्साह
तृप्ति डिमरी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने बेटी तृप्ति को नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
पोस्टर ब्वायज से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
बता दें कि तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में पोस्टर ब्वायज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद वह साजिद खान की लैला मजनू, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल में भी लीड रोल में नजर आई। आगामी फिल्म की बात करें तो तृप्ति ‘एनीमल’ में भी दिखेंगी।