घनसाली:- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 10 सिटिंग विधायकों की बजाए नए चेहरे चुनाव मैदान में उतारे गए हैं
वहीं 11 सीटों पर टिकट अटके हुए हैं। टिकट बंटवारे के साथ ही अब पार्टी में अंदरूनी घमासान की खबर है। अब पार्टी के सामने डैमेज कंट्रोल की सबसे बड़ी चुनौती आने वाली है।
वही आपको बता दें कि टिहरी के घनसाली विधानसभा सीट से वर्तमान समय में बीजेपी से तीन दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। जिसमें वर्तमान विधायक शक्तिलाल शाह, दर्शन लाल आर्य, सोहनलाल खंडेवाल ने दावेदारी की।
जिसमें बीजेपी द्वारा वर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह जी को बीजेपी का प्रत्याशी घोषित किया गया जिससे दर्शन लाल आर्य को पार्टी द्वारा टिकट न देने से उनके समर्थकों मैं भारी रोष है व दर्शन लाल आर्य के हजारों समर्थकों ने दर्शन लाल आर्य को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति बना ली है जिससे अब घनसाली विधानसभा की राजनीति में उथल-पुथल होने वाला है।
आपको बता दें कि दर्शनलाल आर्य विगत कई वर्षों से घनसाली विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में निरंतर कार्य करते आ रहे है। उन्होंने विगत कोरोना काल में घनसाली विधानसभा के प्रत्येक गांव में खाद्यान्न वितरण से लेकर आर्थिक मदद तक पहुंचाने का काम किया है जिससे विधानसभा क्षेत्र में उनके काफी समर्थक व चाहने वाले हैं जिससे दर्शन लाल आर्य के समर्थकों ने बीजेपी से टिकट न मिलने के कारण आर्य को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है।
वहीं अब घनसाली विधानसभा सीट पर अब मामला और दिलचस्प होता नजर आ रहा है।
वही दर्शन लाल आर्य का कहना है कि पार्टी द्वारा गलत फैसला लिया गया है जिससे उनके समर्थकों एवं चाहने वालों में काफी रोष है मेरा अपना व्यक्तिगत ऐसा कोई निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला नहीं था लेकिन मेरे समर्थकों एवं चाहने वालों के प्यार एवं स्नेह के कारण मुझे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। एवं मुझे अपने हजारों समर्थकों के प्यार व स्नेह के देखते हुए घनसाली विधानसभा से निर्दलीय दावेदारी पेश कर रहा हूं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि घनसाली विधानसभा के चुनावी रणनीति क्या नया मोड़ लेती है क्योंकि कांग्रेस द्वारा अभी कोई प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है।