organic ad

ये देवभूमि में क्या हो रहा है- एक दरिंदे बाप ने शराब के नशे में अपनी नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार – पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

चंपावत चंपावत जनपद के बनबसा थाना क्षेत्र में एक नेपाली मूल के पिता पर अपनी नाबालिग पुत्री से रेप करने का लगा आरोप। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ रेप व पास्को सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा किया दर्ज। पुलिस आरोपी पिता की गिरफ्तारी में जुटी।

electronics

बनबसा थाने में एक नेपाली पिता पर अपनी 13 वर्षीय पुत्री के साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। नेपाल मूल निवासी आरोपी पचपकरिया गांव में बटाई में खेती करता है। पति की शराब के लत से तंग होकर कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी 15 व 13 साल की बेटियों व 10 साल के बेटे को छोड़ कर घर से कहीं चली गई थी। दोनों बेटियां और बेटा पिता के साथ रहते हैं। 26 सितंबर को बड़ी पुत्री घर छोड़कर भाग गई थी सूचना पर पुलिस ने पुत्री को ढूंढ कर सामाजिक संस्था रीड्स के
हवाले किया था।
रीड्स संस्था के को-आर्डिनेटर जनक चंद व पुलिस को बच्चो ने बताया कि उनका दरिंदा पिता शराब के नशे में तीनों बच्चों के साथ न सिर्फ मारपीट करता है। बल्कि 13 साल की छोटी बेटी की आबरू भी लूटता रहा। पिता की दरिंदगी पता चलने पर संस्था की ओर से आरोपी पिता के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 376, 323, 504, 506 व 3/4, 5/6 पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी पिता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *